Leela - ¼yhyk½

Dandiya Rasleela
¼MkafM;k jklyhyk½

नौ दिवसीय नवरात्रि के दौरान भी डांडिया रास खेला जाता हैं। वृंदावन से हुई शुरुआत श्री कृष्ण ने और राधारानी तथा गोपियों के साथ रास खेला गया। डांडिया एक तालबद्ध और उल्लास से भरा नृत्य है, जिसमें अपने दोनों हाथों में करीब 10-12 इंच लंबी डांडिया की छड़ियां थामे हुए ताल से ताल मिलाते हैं। वे ताल पर नपे-तुले कदम उठाते हुए, दूसरे नर्तकों के हाथों में मौजूद डांडिया की छड़ियों से अपनी छड़ियां टकराते हैं। हमारे जीवन में – उल्लासपूर्ण जीवन जीने के लिए उत्सव को किसी खास अवसर तक सीमित नहीं होना चाहिए। आपका सारा जीवन, आपका अस्तित्व ही एक उत्सव बन जाना चाहिए।